Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शाजापुर। न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित थाना कालापीपल विरुद्ध वेद प्रकाश आदि अपराधिक प्रकरण को शासन ने लोकहित में वापस लिया।
 सहायक मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि , उक्त प्रकरण उक्त न्यायालय में लंबित था जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकहित में वापस लिए जाने हेतु जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा अनुशंसा की गयी थी।  कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रकरण वापस लिए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जाकर उक्त प्रकरण को वापस लिए जाने हेतु अनुमति प्रदान  करते हुए आदेश पारित किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive