सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा
सागर । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों की 755 ग्राम पंचायतों के कुल सक्रिय जाब कार्डधारी 1.75 लाख परिवारों में से वर्तमान तक 0.75 लाख परिवारों के 1.09 लाख श्रमिकों को 26.75 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार देने की प्रकिया सतत् रूप से जारी है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदाय करने हेतु मुनादी, दीवार लेखन एवं जिला स्तर पर स्थापित टोल फ्री नम्बर के द्वारा ग्रामीणों श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश में बाहर से आये 50540 प्रवासी श्रमिक जिसमें प्रदेश के बाहर से 18975 एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये 31565 श्रमिकों में से ऐसे 34788 श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के है इनमें से 18362 श्रमिकों के जाॅबकार्ड पूर्व से बने हुए है एवं 8883 प्रवासी श्रमिकों के नये जाॅबकार्ड बनाये गये है। वर्तमान तक 6849 प्रवासी श्रमिकों को 89920 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 01 अपै्रल 2020 से वर्तमान तक मजदूरी पर 47 करोड़ 24 लाख राशि एवं सामग्री पर 35 करोड़ 04 लाख राशि कुल 85 करोड़ 99 लाख राशि का व्यय किया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सागर जिले में कुल 29197 कार्य प्रगतिरत है। जिसमें 20753 हितग्राही मूलक (कपिलधारा कूप 5447, आवास 11580, अन्य कार्य 3722) एवं 7966 सामुदायिक कार्य प्रगतिरत है। प्रवासी श्रमिकों को बरसात के समय गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके इस हेतु ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, कंटूर टेंच आदि हितग्राही मूलकध्सामुदायिक कार्य लिए जा रहे है। यह कोशिश की जा रही है कि मनरेगा से कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों को अपनी आजीविका कमाने के लिए सहारा मिलता रहे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें