मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को
 
शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

@विनोद आर्य

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना में आरोपी राजाराम पटेल ने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसी दौरान मासूम की दम घुटने से मौत हो गई थी। सागर पुलिस ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। सागर रेंज के डीआईजी रवि शंकर डेहरिया और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने घटना का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी राजाराम पटेल शराब के नशे में था। और घर के बाहर खेलटी बच्ची को घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ले गया था जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और जब उसने बच्ची के मुँह पर हाथ रखा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बच्ची को दफनाने के लिये एक गढ्डा खोदा और आधा शरीर दबा कर ही वहां से भाग गया। जिससे बच्ची के शव के कुछ हिस्से को जानवर भी खा गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 201 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।वारदात का सुराग देने वाले पर दस हजार का इनाम रखा था। 
पुलिस के मुताबिक थाना शाहगढ अंतर्गत स्थित हनुमान टोरा के पटेल परिवार की तीन वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर से थाना शाहगढ़ में धारा 363ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारं की गई।  विवेचना में अपहता नाबालिग बालिका की तलाश के दौरान लगभग 12.30 बजे पास के ही खेत मे बालिका का शव एक पैर बाहर निकला आधा जमीन में, गढा हुआ पाया गया।
उक्त शव को परिवारजनों द्वारा अपहता का होना शिनाख्त किया गया।  प्रकरण अत्यंत संवेदनशील एवं जघन्य होने से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वण्डा, एफ.एस.एल. अधिकारी एवं डॉग स्कॉड गौके पर तत्परता से पहुंचे। घटना के अवलोकन से अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ जघन्य अपराध पटित किया जाना प्रदर्शित हुआ।  घटनास्थल का अवलोकन पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन अनिल शर्मा एवं श्रीमान् उप पुलिसमहानिरीक्षक सागर रेंज डेहरिया  द्वारा भी किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागार श्री प्रवीण भूरिया को मार्गदर्शन में एक विशेष विवेचना टीम गठित की गई । पुलिस को  जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को अपहता मुहल्ले के एक नवयुवक
के आस-पास देखी गई थी । जो घटना दिनांक के एक दिन बाद अस्वाभाविक कारणों से अपने निवास स्थल पर गायब  चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर संदेही राजाराम पिता हल्के पटैल आयु 22वर्ष की तलाश व पतासाजी करते हुये दस्तयाब किया गय। , जिसने प्रारंभिक पूछतांछ में इंकार करने के उपरांत घटना स्वतः कारित
किया जाना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन कराया गया व अपराध के जुडे अन्य भौतिक साक्ष्यों की आरोपी से जप्ती कराई गई। आरोपी चरित्रहीन था और मृतिका के परिवार में आना जाना था। इसी के चलते मासूम उसके साथ खेलने चली गई। घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था।  आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से साक्ष्य मिले है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इनका काम रहा सराहनीय

विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश त्रिपाटी, उपनिरीक्षक युवराज सिंह परिहार, उपनिरीक्षक
कविता द्विवेदी, उपनिरीक्षक सी.एल. अहिरवार, उपनिरीक्षक मृत्युंजय गुप्ता, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह, सहायक उप निरीक्षक के.पी. भट्ट, प्र.आर. हरिनारायण, आरक्षक सुन्दर सिंह यादव, शिवराज सिंह कुशवाहा, दिलीप गुर्जर, महीपत,लक्ष्मीनारायण यादव,  संदीप सिंह राजावत, दशरथ कुमार, अंगूरी रैकवार, आंकाक्षा कटारे, गोविन्द सिंह यादव, राजकुमार, नरेन्द्रसिंह, आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अमित शुक्ला का विशेष योगदान रहा।  सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सूत्र पुलिस डॉग जेसी द्वारा प्रदाय किया गया। जिसके द्वारा घटना की ट्रेकिंग में संदेही के निवास स्थान तक पहुंचकर विवेचना को स्पष्ट दिशा देने का कार्य किया गया। इस हेतु उसे पृथक से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें