Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे , बड़ा मलहरा में

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे ,  बड़ा मलहरा में 

छत्तरपुर। हाल ही में कांग्रेस छोड़करभाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक और  नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न लोधी को उनके गृहनगर बड़ामलहरा मे प्रथम बार नगरागमन मे  कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। 

प्रधुम्न सिंह आज भोपाल से बड़ामलहरा गपहुचे थे । इस दौरान  लोग तख्तियां दिखाते हुए गद्दार वापस जाओ के लगे नारे लगाते नजर आए। इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में तैनात थी। कांग्रेस ने उमा भारती पर लगाया उपचुनाव कराने का आरोप भी लगाया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



चार दिन पहले अचानक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और विधानासभा से त्याग पत्र देने वाले प्रद्युम्न लोधी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त कर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया था । उंन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था । लेकिन वे जब अपने गृह नगर पहुंचे तो उन्हें वहां स्वागत की जगह काले झंडे देंखने पड़े । उन्होंने बड़ामलहरा से कैबिनट मन्त्री ललिता यदाव को पराजित किया था। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive