Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दूसरे चरण में देशभर में पर्यटक स्थल ,स्मारक ,मंदिर आदि आज से खुले, ताजमहल सहित रेड झोन वाले क्षेत्रों में खोलने राज्य सरकार की सहमति जरूरी :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

दूसरे चरण में देशभर में  पर्यटक स्थल ,स्मारक ,मंदिर आदि आज से खुले, ताजमहल सहित रेड झोन वाले क्षेत्रों में खोलने राज्य सरकार की सहमति जरूरी :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

@विनोद आर्य

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) ।केंद्रीय पर्यटन एवम संस्क्रति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है  कि आज से  दूसरे चरण में देशभर में  पर्यटक स्थल ,स्मारक मंदिर आदी खोले गए है। इसमें  सोसल डिस्टेंस और नियमो का पालन करते हुए काम होगा। श्री पटेल ने आज सागर जिले के ऐतिहासिक राहतगढ़ किले का निरीक्षण किया और इसके सवर्धन के लिए 3 करोड़ 91 लाख रुपये की सौगात दी। इस मौके पर खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राज बहादुर सिंह साथ मे थे। 

उन्होंने कहा कि ताजमहल जैसे स्मारक जो रेड झोन में है इनके लिए राज्य सरकारों की सहमति से खोला जाएगा। राज्य सरकार जब कि चाहे  मंजूरी लेकेर इनको  खोल सकती है। उन्होंने कहा कि आज  छह जुलाई से पर्यटक स्थलों को खोलने की शुरुआत हुई है। प्रथम चरण में 821 स्मारक ,।मंदिर चर्च आदि खुले थे। हमारा उद्देश्य है कि अधिकतम पर्यटन क्षेत्र खुले ताकि गाईड से लेकर अन्य जुड़े कारोबारियों को काम  मिले। । लेकिन सावधानी सतर्कता के साथ।

पढ़े : कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए सागर के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

बुन्देलखण्ड में सरंक्षित होंगे स्मारक 

केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बुन्देलखण्ड में ऐतिहासिक धरोहरों का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। काफी खूबसूरत बने है। लेकिन इनका रखरखाव वैसा नही हो पाया जितनी जरूरत थी। राहत गढ़ के किले सवर्धन और सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।  इसके साथ ही एरण और गढ़पहरा क्षेत्र का निरीक्षण कर इनको विकसित किया जाएगा।
इस मौके पर खाध मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का किला हमारी धरोहर है। इसके लिए सरंक्षित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।  किला के भ्रमण के अवसर पर पूर्व विधायक भानू राणा,  जिला अध्यक्ष जीव सिरोठिया,सुधीर यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक, लक्ष्मण सिंह, रीतेश मिश्रा,प्रदीप राजोरिया, विनोद ओसवाल, नितिन सोनी, आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive