विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग , समर्थको ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध
सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )। एमपी में शिवराज सरकार के मन्त्रिमण्डल विस्तार के बाद भाजपा में निराशा का दौर है । मंत्री पद से वंचित विधायको के समर्थक खुलकर मैदान में है और विरोध जता रहे है। बुन्देलखण्ड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर से पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रहे भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को उम्मीद थी कि मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन वे नही बन सके । सागर जिले से वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत मन्त्रिमण्डल में शामिल है
पूर्व जिला अध्यक्ष और जैन समाज के प्रभावशाली विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जल सत्याग्रह किया। समर्थको ने सागर झील में खड़े होकर विधायक के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसमे कई पदाधिकारी,पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है
जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा राजीव जैन के अनुसार सागर जैन बाहुल्य क्षेत्र है। पिछले कई दशकों से सागर नगर से मंत्री नही बनाया गया है। मंत्री बनाये जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा मांझी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मनोज रैकवार के अनुसार क्षेत्र का विकास तभी होगा जब मंत्री बनेगा। सुधा जैन से लेकर शेलेन्द्र जैन कोई मंत्री नही बना । उन्होंने कहा कि श्री भूपेंद्र जी और भार्गव जी मंत्री बनते है तो पहले उनके क्षेत्र का विकास होता है।
पढ़े #सागर जिले में कोरोना से 22वी मोत,11 नए मरीज निकले, 9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पार
ये रहे शामिल
जल सत्याग्रह में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र खरीक ,अखिलेश घोषी , गोलू जैन,रविन्द्र वर्मा,मनोज रैकवार मोनू जैन, प्रह्लाद पटेल ,श्रीकांत जैन ,संजय जैन ,राहुल जैन,अमित रावत, विकास केसरवानी दीपक दुबे ,नितिन साहू कुलदीप खटीक निखिल अहिरवार, शुभम नामदेव, कमलेश्वरी, सिवायोगी ,अभिषेक दुबे विकास तिवारी ,रितेश मिश्रा ,विक्रम सोनी ,गुड्डा खटीक ,सीताराम पंचकोडी, ,रविंद्र लारा , अमित वेशाखिया , पंकज जैन संजय लाट साहब ,जग्गू अग्रवाल, मयंक भट्ट ,राहुल रैकवार राहुल नामदेव, राहुल रजक, सौरभ रजक, नरेंद्र प्रजापति ,अंशुल गुप्ता ,ऋषभ ,प्रांजल रजक
नितिन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें