Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के


सागर। पिछले दिनों सागर जिले की रहली क्षेत्र की वन चौकी आख़िखेडा पर  हमलाकर  वायरलेस सेट,सरकारी पमपीग बन्दूक और नगद राशि लूटने वाले बदमाशो को  पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। इनमे आधा दर्जन आरोपी दमोह जिले के है। जिन्होंने रहली के एक युवक की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया के सामने पूरा खुलाशा किया।

पुलिस के मुताबिक  30 जून की  रात्रि को एक ओमनी कार में 6-7 अज्ञात बदमाशो द्वारा तारादेही के घने जंगल में वन चौकी आखीखेडा में हमला किया । चौकी घेरकर 4-5 राउड फायर किया गया तथा दरवाजे व दिवार तोडी गई तथा पथराव किया।  जिस कारण वन विभाग चौकी में फारेस्ट गार्ड राजेश साहू तथा फारेस्ट
ठाकुर व चौकीदार भाग गये ।अज्ञात बदमाश द्वारा सोल लाईट फोडी गई तथा चौकी में घुसकर पम्पीग गन बदुक  ,वायलेस सेट ले गये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सनसनीखेज घटना की सूचना पर एस 0डी0ओ0पी0 रहली  अनुराग पांडेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी रहली  मानस द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उप पुलिस महानिरीक्षक  सागर जोन सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15,000 रू0 ईनाम उद्घोषणा की गई है।  टीम ने  समस्त थानो में वाहन चेकिग रात्रि में कराई गई एवं दौरान विवेचना के संदेही की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त होने पर
पतासाजी की गई।  जिसमें ज्ञात हुआ कि वटलर उर्फ रत्नेश द्वारा अपने साथियों के साथ डकैती डाली गई उक्त घटना से क्षेत्र में देहशत का माहौल वियप्त हो गया।  इसी तारतम्य में पुलिस टीम ने सायबर की मदद से बटलर उर्फ रत्नेश को पकडकर पुछताछ की गई अन्य आरोपीगणो की जानकारी प्राप्त हुई एवं उक्त घटना में लूटा गया मशरूका बदूक द दायलेस सेट बरामद किया कर आरोपीगणों को  गिरफ्तार किया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

ये रहे आरोपी

★रत्नेश पिता कमल यादव 22 साल निवासी बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र. के द्वारा अपने साथी
★ बलराम पिता गनेश आदिवासी उम्र 24 साल निवासी भूरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र.
★ हल्लन उर्फ राकेश पिता भगवत मुडा 26 साल निवासी ग्राम बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ पप्पू उर्फ गजराज पिता भैयाराम आदिवासी 22 साल निवासी अथाई थाना.दमोह दोहात जिला दमोह
★ शंकर उर्फ हरि शंकर पिता उमा यादव 20 साल निवासी आम चौपरा थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ विशाल उर्फ बाबा पिता हरीशचंद्र ठाकुर निवासी बैसाली नंगर थाना देहात जिला दमोह
★ तुलसीराम पिता हरिराम गौड उम्र 46 साल निवासी ऑखीखेडा थाना रहली जिला 
ने  मिलकर वन परिक्षेत्र ऑखीखेडा मे ओमनी गाडी से साथियो के साथ जाकर घटना घटित करना स्वीकार किया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

ये हुआ बरामद
ओमनी कार क्रमांक एमपी 20 टी 47477 शासकीस बंदूक पंप एक्शन गन एवं  06 कारतूस,  नगदी 3000 रूपये  एक वायरलेस सेट बरामद किए गए। 

इनका कार्य सराहनीय

थाना प्रभारी उपनिरी मानस द्विवेदी के नेतृत्व मे उपनिरी जितेन्द्र सोनी चौकी प्रभारी बलेह, प्रआर संजय मिश्रा, आर अमित उपाध्याय,  राकेश, सुधर्म, कृष्णकुमार, सुभाष पटैरिया, चतुर्भुज कुर्मी, सुनील दुबे एव अमर तिवारी. अमित शुक्ला. सायबर सेल सागर का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive