Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधीचौक वार्ड के गरीब मजदूर परिवार के बालक अमन सोनी जो कि थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है उसके इलाज के लिये 5100/-₹ की आर्थिक मदद कर सोनी परिवार की कठिनाई दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

इस परिवार ने फोन द्वारा शहराध्यक्ष सिंटू कटारे से मदद की गुहार लगायी  तत्पश्चात् सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ इस परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि बालक को प्रदान की 
शहर अध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अभिलाष जैन,प्रकाश जैन,रानू साहू पार्थ चाचोंदिया, आदर्श यादव  आदि इस नेक कार्य में साथ उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive