कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश

कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश 

सागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा रहली, देवरी, केसली, बंडा एवं शाहगढ़ की ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें श्री एस0 के0 अमरोदिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्यो का निरीक्षण कर देखे कि पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो तथा समस्त कार्ये में साईन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगे हो। कार्यस्थल पर साईन बोर्ड न पाये जाने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास कार्यो में तृतीय किश्त जारी हो चुकी है 15 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


सामुदायिक शौचालय के जो कार्य लिये गये है वे उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए एवं वहॉ पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कोविड-19 के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में लेबर बजट की लक्ष्य उपलब्धि पूर्ति में सराहनीय कार्य किये जाने पर सुश्री आयुषी नामदेव उपयंत्री जनपद पंचायत बंडा एवं श्री ब्रजेन्द्र साहू उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत शाहगढ़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें