Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर। नेशनल हाईवे फोरलाईन पर सागर से मालथौन तरफ जा रही स्विफट डिजाईर कार झींकनी घाटी पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए रोड पर आकर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार रोड छोड़कर पहाड़ पर टकराते हुए करीब बीस फुट चढ़ गई, वहां से वापिस पलटते हुए रोड पर आ गिरी। हादसा इतना भयानक था कि  वाहन चालक स्वास्थ्य कर्मी अविनाश द्विवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ।जब कि उनके साथ बेठी अन्य स्वास्थ्य कर्मी खुशबु सिंह एक्सीडेंट के दौरान कार से बाहर फिक गई और बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हे 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।   

पढ़े : बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलि


अविनाश द्विवेदी खुरई में स्वास्थ्य कर्मी थे। वे सागर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी संजय द्विवेदी और इंक मीडिया के संचालक आशीष द्विवेदी के छोटे भाई थे। उनके दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया। अविनाश शादी शुदा थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive