रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

सागर। 1जुलाई, "डाक्टर्स डे" पर रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज, सागर के सभागार में डीन, विभागाध्यक्षों, सीनियर व जूनियर डाक्टरों का सम्मान किया गया । 
इस अवसर पर डीन डॉ वर्मा, अधीक्षक डा पटेल, डा तल्हा साद, डा सुमित रावत, डा मनीष जैन, डा एस पी सिंह, डा शेलेन्द्र पटैल, डा धीरज शुक्ला, डा के डी साहू, डा रोमा मूलचंदानी, डा सुरेन्द्र माहोरे व अन्य डाक्टर्स को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर रो जेठा भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया, क्लब अध्यक्ष रो दिलीप कोरी ने स्वागत भाषण दिया।

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


 क्लब सचिव रो शरद कांत सोनी ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर बीएमसी परिसर में रो चंद्र भान चांदवानी, रो राजीव चौधरी, रो  सुधीर जैन, रो राजेश सिंघई, रो अभिनय जैन, रो डा आजाद जैन, रो रोहित जैन सहित अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर हुआ।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें