Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में सात बजने के पहले ही थोक दुकाने बंद हो गई

सागर में सात बजने के पहले ही थोक दुकाने बंद हो गई

सागर । शासन प्रशासन के दवाब के बिना थोक व्यापारियों  द्वारा  पूर्व मे लिये गए निर्णय अनुसार आज बुधवार से सात बजने के पहले ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी गई । यह निर्णय बिना किसी बैठक के मात्र सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बना कर  लिया गया था ।  संवादों के माध्यम से यह  1 जुलाई से थोक किराना दाल चावल शक्कर आ टा मैंदा सूखे मेवे पान मसाला तेल एवं वनस्पति घी जनरल सामग्री सौंदर्य प्रसाधन डिस्पोजल सामग्री के थोक विक्रेता सायं 7 बजे से अपनी दुकानें बंद करने और इस निर्णय का ठीक समय पर पूर्णतः पालन भी कर लिया गया ।

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


सभी व्यापारियों का यह कहना था कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव करना सिर्फ शासन की जिम्मेदारी नहीं है अपितु हम सभी की भी नैतिक जिम्मेदारी है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive