Editor: Vinod Arya | 94244 37885

99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के



99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस शहर सेवादल  के सेवा अभियान को आज 99 दिन पूरे हो गये है। इस अभियान में आज पुरव्याऊ, लक्ष्मीपुरा और राजीवनगर वार्ड के जरूरतमंद और निसहाय परिवारों को राशन वितरण किया। 
समस्त सावधानियों का पालन करते हुये राशन वितरण किया गया और इन परिवारों को इन सावधानियों को पालन कर कोरोना से बचने के लिये अवगत कराया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,विक्की यादव, आदर्श यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive