कांग्रेस सेवादल मजबूरों की सेवा करते पूरे किये 97 दिन
सागर। छोटे मोटे काम बंद होने के कारण लगातार आर्थिक संकट झेल रहे गरीब परिवारों की राशन से मदद कर रहे शहर सेवादल परिवार को आज 97 दिन पूरे हो गये है।
इसी सेवा की श्रृंखला में आज, घर-घर जाकर छोटे-मोटे काम करने वालों,फेरी लगाने वालों, फुलकी और भेल के ढेले लगाने वाले पुरव्याऊ-नरयावली नाका-मछरयाई वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह परिवार बडे परेशानी से गुजर रहे थे,सेवादल के सहयोग से इन्हे थोडा सा आसरा मिला और इन्होने ताली बजाकर सेवादल का अभिनंदन किया।
पढ़े : सागर जिले में कोरोना से 22वी मोत,11 नए मरीज निकले, 9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,
आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण
सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अन्य सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि करीब एक सप्ताह का राशन वितरित किया जाता है।
इस अभियान में आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव, पार्थ चाचोंदिया,अरविंद यादव,अजय ठाकुर,ईशु तिवारी आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें