Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर। 9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत

सागर।  9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत
सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 65 वर्षीय काकागंज वार्ड, 58 वर्षीय महिला चन्द्रशेखर वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 63 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष कटरा रमपुरा वार्ड, 27 वर्षीय पुरुष भाग्योदय कैम्पस सागर,  40 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 42 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड एवं 20 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।  आज 13 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर  386 हो चुकी है। 

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना*ल
डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना मध्यप्रदेश से कोरोना को खत्म करने के लिए एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना सर्वे प्रारंभ किया गया है । जिसका शुभारंभ सागर में आज गुरु गोविंद सिंह वार्ड में कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर ने किया ।  इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी डॉ भरत सिंह राजपूत डॉ रोशन मौजूद थे ।

पढ़े : MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले


पढ़े : MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले


पढ़े : MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18  पुलिस निरीक्षकों के तबादले*


किल कोरोना सर्वे के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त टीमों का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम सभी दल अपनी संपूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करें।  उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण करते समय पूरी सावधानी बरतें एवं उन्होंने कहा कि किसी घर के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए और इसकी जानकारी परीक्षण के दिन ही सार्थक ऐप में दर्ज की जावे।  
उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे में 5 प्रकार की जांच कराई जा रही हैं।  सर्वप्रथम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की दूसरी सर्दी, खांसी, बुखार तीसरी मलेरिया,  डेंगू, चिकनगुनिया चैथी गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण, पांचवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी साथ में किया जा रहा है। 
 पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी  जी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस भी सहयोग करेगी  और  पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार  मानिटरिंग भी  करेगें ।  नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार  वार्ड में किल कोरोना अभियान  के शुभारंभ अवसर पर बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम लगातार  सफाई  पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान भी चला रही है।  

सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की  शादियां*

महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने बताया कि किल  कोरोना सर्वे में सागर  शहर से नगर निगम क्षेत्र में 48 कैंटोंमेंट क्षेत्र में 7 एवम उपनगरीय   क्षेत्र मकरोनिया में 18 टीमों का गठन किया गया है । जिसमें महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका स्वास्थ्य विभाग की एएनएम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टोटल 73 दलों का गठन कर सागर का स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है।  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive