Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80  किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सागर।  संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रषासक श्री जे.के.जैन ने बुधवार को निगमायुक्त श्आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के पथरिया हाट में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमंेंट प्लांट(एस.टी.पी.) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज योजना के संबंध में ठेकेदार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. के अधिकारी  विजय कट्टमकार से योजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
सीवर प्रोजेक्ट के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुये लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी श्री विजय कट्टमकार ने बताया कि सागर शहर के लिये सीवर योजना का ठेका मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. को दिया गया है, जिसके कार्य की शुरूआत 2017 से की गई है, योजना के तहत् पूरे शहर में 221 किलो मीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जाना है जिसमें 9260 मेन होल 10028 प्रापर्टी चेम्बर बनाये जाना प्रस्तावित है। वर्तमान तक 140 किलो मीटर पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है एवं 5875 मेन होल एवं 2000 प्रापर्टी चेम्बर का कार्य पूरा हो चुका है, कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है सागर नगर निगम सीमा में 4 पम्प हाउस तथा 43 एम.एल.डी.केपीसिटी का एस.बी.आर.टाईप एस.टी.पी.का कार्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, पगारा रोड पर पम्प हाउस नं. 3 का कार्य प्रारंभ है, पथरिया हाट में बनाये जा रहे एस.टी.पी.का कार्य लगभग 90 प्रतिषत पूरा हो चुका है शेष सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करने के लिये आवष्यक उपकरण लगाये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


 योजना के पूर्ण होने के बाद सागर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। एस.टी.पी.में शहर के गंदे पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से ले जाकर पानी का शुद्विकरण किया जायेगा जो सिंचाई, निर्माण कार्यो के उपयोग में लाया जा सकेगा। संभाग आयुक्त ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो जिससे येाजना का समय पर क्रियान्वयन किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री महादेव सोनी सहित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive