Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : 8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत

सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत



सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वही आज जिले में 23 वी मौत कोरोना वायरस से हुई। 

एक  जिसमें 75 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 75 वर्षीय पुरूष रामपुरा वार्ड, 60 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 56 वर्षीय महिला मनोरमा कालोनी, 65 वर्षीय पुरूष मालथौन, 23 वर्षीय पुरूष कैंट सागर एवं 75 वर्षीय महिला कर्रापुर जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक महिला भी जिला अस्पताल से पॉजिटिव मिली है। 
सागर जिले में अभी 415 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिनमे 23 की मौत हिलो चुकी है। वही 292 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। आज 8 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive