रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित
रायसेन। रायसेन जिले की बरेली उप जेल कोरोना विस्फोट के मामले में गृह एंव जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेलर विनय जंडेलवाल को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। जांच रिपोर्ट में जेलर को पाया गया दोषी। उन्होंने कहा कि मप्र में अब कैदियों को कोरोना जांच के बाद ही जेल में लिया जाएगा।कोरोना पॉजीटिव कैदियों को अलग सेल में रखा जाएगा ।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी
जिले के बरेली स्थित जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक साथ जेल में 67 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। इसमे जेल प्रबंधन के बडी लापरवाही उजागर हुई है। संक्रमित केदियो में 41 को विदिशा मेडिकल कालेज और रायसेन जेल में रखा गया है। जहाँ इनका इलाज जारी है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें