सागर जिले में 22वी मोत,11 नए मरीज निकले,9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

सागर जिले में 22वी मोत,11 नए मरीज निकले,9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 10 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 54 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 34 वर्षीय पुरूष वीर सावरकर वार्ड बीना, 45 वर्षीय पुरूष  गोपालगंज, 30 वर्षीय महिला गोपालगंज, 32 वर्षीय महिला  बाघराज वार्ड, 42 वर्षीय पुरूष बाघराज वार्ड, 33 वर्षीय पुरूष भगवानगंज, 25 वर्षीय महिला  इंदिरा काॅलोनी, 33 वर्षीय महिला बाघराज वार्ड एवं 26 वर्षीय पुरूष रमपुरा वार्ड कटरा  जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक 25 वर्षीय युवक की जिला हॉस्पिटल से रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। आज मरीजो में एक पूर्व भाजपा पार्षद शामिल है। जिलेमें अभी तक 397 हो गई है। वही आज 9 मरीज डिस्चार्ज हुए। 

पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

जिले में 22वी मौत

सागर के बड़ा बाजार निवासी 59 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पिछले 19 दिन से कोरोना संक्रमित होकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी स्थिति में सुधार तो हुआ था लेकिन फेफड़ों का संक्रमण ठीक नहीं हो पाया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेर सपोर्ट देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।  कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई है।

पढ़े : पूर्व मंत्री कुसमारिया और बीडीए के  पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल की भाजपा में वापसी

बीएमसी में आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जांच के उपरांत आर एन ए  प्राप्त करने के लिए आर एन ए मशीन का आज गुरुवार को लोकार्पण किया गया । बीएमसी की बायोलॉजी विभाग के डॉक्टर  सुमित रावत ने बताया कि बीएमसी में आर एन ए निकालने के लिए अधिक समय नहीं लगेगा । कोरोना की जांच के उपरांत तत्काल आर एन ए  का परीक्षण किया जा सकेगा । बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, डॉ. मनीष जैन, डॉक्टर सुनील पिप्पल लोकार्पण के समय मौजूद थे ।


सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भाग्योदय अस्पताल का निरीक्षण

 सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भाग्योदय अस्पताल का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश। कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे भाग्योदय अस्पताल का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां डाक्टर सहित स्टाफ संक्रमित पाया गया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive