Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


★कमिश्नर ने कोरोना को हराने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सागर।  सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।

21 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिष्नर  जेके जैन और नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। कमिष्नर श्री जैन ने मेडीकल कॉलेज से स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों से बात-चीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

पढ़े : बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी*

इस कारण वे स्वस्थ होकर आज खुषी-खुषी घर लौट रहे है। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। डिस्चार्ज होने वाले 21 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।   

आज 6 पॉजिटिव मरीज मिले

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 56 वर्षीय पुरूष बाहुबली कॉलानी, 41 वर्षीय पुरूष राजीव नगर, 53 वर्षीय महिला केषवगंज वार्ड, 35 वर्षीय पुरूष मोतीनगर वार्ड,52 वर्षीय महिला चकराघाट और 30 वर्षीय युवक बीना के भानगढ़  का  शामिल हैं।

पढ़े : सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

कुल संख्या : सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 436 हो गई है। अभी तक कुल 334 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। वही 23 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive