Editor: Vinod Arya | 94244 37885

2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा-केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल



2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा-केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

★सीहोरा में जल प्रदाय योजना सहित 68 करोड़ कार्यां का भूमिजून

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीहोरा में जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 68 करोड़ के विभिन्न कार्यों का भूमिजूजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, सांसद राजबहादुर सिंह, उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 2024 के पहले हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पहले रसोई गैस के लाईन लगा करती थी अब उज्जवला योजना से घर-घर गैस पहुंच गई है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत गांव-गांव तक डामर की सड़के पहुंच गई है। प्रधानमंत्री सड़क येजना की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। उन्होंने घोषणा कि सीहोरा क्षेत्र में 42 किलो लम्बी सड़क के लिये 40 करोड़ की राषि स्वीकृत की जायेगी।

पढ़े : दूसरे चरण में देशभर में  पर्यटक स्थल ,स्मारक ,मंदिर आदि आज से खुले,

ताजमहल सहित रेड झोन वाले क्षेत्रों में खोलने राज्य सरकार की सहमति जरूरी :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


 केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद 100 दिनों में 38 हजार करोड़ रू. गरीबों के लिये दिये गए हैं। फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेष के किसानों को 3 हजार करोड़ की राषि किसानों को दी गई है। उन्होंने कहा जो आवासहीन है उन्हें आवास हेतु पट्टे दिये जायेंगे। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनेता कम संत ज्यादा है।
खाद्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जिन गांव में पेयजल की समस्या रही उसे दूर किया जा रहा है। सीहोरा में आज 2 करोड 19 लाख रू.की लागत जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने धसान नदी को स्टाप डेम के लिये 1 करोड़ रू. की राषि एवं सीहोरा मुक्ति धाम के लिये 40 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा की।। उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम गरीबी रेखा में जोड़ा जायेगा।       

पढ़े :कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए सागर के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  हीरासिंह राजपूत,  सुधीर यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले और बड़ी ग्रामीणजन मौजूद थे।
              
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive