Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : आज 20 पॉजिटिव मरीज मिले,6 डिस्चार्ज हुए मरीज

सागर : आज 20 पॉजिटिव मरीज मिले,6 डिस्चार्ज हुए मरीज 

 सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को 20 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।  जिसमें 71 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 42 वर्षीय पुरुष गुरूगोविन्द वार्ड, 28 वर्षीय पुरुष राजनगर सागर, 70 वर्षीय पुरुष बालक काॅम्पलेक्स, 33 वर्षीय पुरुष बालक काॅम्पलेक्स, 7 वर्षीय बालिका बालक काॅम्पलेक्स, 28 वर्षीय महिला राजनगर सागर, 48 वर्षीय महिला राजनगर सागर,  29 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड,  28 वर्षीय महिला राजनगर सागर, 58 वर्षीय महिला  तिली वार्ड,  32 वर्षीय पुरुष ईतवारीटोरी, 47 वर्षीय पुरुष खिमलासा, 50 वर्षीय पुरुष खुरई, 42 वर्षीय पुरुष गौर नगर, 22 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 33 वर्षीय महिला गौर नगर, 21 वर्षीय पुरुष भीम वार्ड बीना, 71 वर्षीय पुरुष चकराघाट एवं 42 वर्षीय पुरुष सदर बाजार जिला सागर निवासी शामिल है।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 555 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 412 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 है। 

पढ़े: डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive