Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 5 डिस्चार्ज, उधर सन्डे के टोटल लॉकडाउन का रहा व्यापक असर

सागर:  20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 5  डिस्चार्ज, उधर सन्डे के टोटल लॉकडाउन का रहा व्यापक असर


सागर।  कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के आदेश पर प्रत्येक रविवार को टोटल लॉक डाउन करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते आज रविवार को शहर में व्यापक असर देखने को मिला।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने  टोटल लाॅक डाउन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने घरों पर ही रहकर टोटल लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें । उन्होंने सभी सागर वासियों से अपील की है कि रविवार के दिन अपने घरों पर ही रहकर लॉकडाउन को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देश पर समस्त पुलिस महकमा तिराहों, चैराहों पर  लगातार घूम कर पेट्रोलिंग कर रहा है और जो व्यक्ति सड़कों पर घूमता नजर आता है उसको समझाइश देकर घरों में भेज रहे  है ।
उन्होंने समस्त जिला वासियों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले । इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणयकमल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति मौजूद थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी



आज २०  पाॅजिटिव मरीज मिले

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रविवार को 10 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।  जिसमंे 49 वर्षीय पुरुष मोतीनगर, 40 वर्षीय महिला बीएमसी, 53 वर्षीय पुरुष रामपुरा वार्ड, 25 वर्षीय महिला बीएमसी, 36 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 59 वर्षीय पुरुष शनिचरी वार्ड, 54 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 22 वर्षीय पुरुष ग्राम टेंटवारा थाना बरा, 60 वर्षीय पुरुष संत रविदास वार्ड एवं 33 वर्षीय पुरुष मोतीनगर वार्ड जिला सागर निवासी  शामिल है।
इसके अलावा इंदौर से 9 और भोपाल से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमे दो राहत गढ़, दो बण्डा के अलावा  सागर के लाजपत पुरा से दो,गोपाल गंज ,सदर और कर्रापुर में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 535 हो गई है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 405 है। वही 27मरीजो की मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive