सागर: 15 पाॅजिटिव मरीज मिले, मास्क नही लगाए मिलने पर चालानी कार्यवाही जारी

सागर: 15 पाॅजिटिव मरीज मिले, मास्क नही लगाए मिलने पर चालानी कार्यवाही जारी


सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 15 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 52 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 26 वर्षीय पुरुष स्नेह नगर सागर, 22 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 60 वर्षीय एवं 40 वर्षीय पुरुष तिली वार्ड, 26 वर्षीय पुरुष मोतीनगर वार्ड, 31 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 30 वर्षीय पुरुष चकराघाट वार्ड, 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 32 वर्षीय पुरुष नेहानगर सागर, 74 वर्षीय पुरुष बाईसा मोहल्ला, 44 वर्षीय पुरुष बम्होरी सागर, 50 वर्षीय महिला एवं 43 वर्षीय पुरुष कैंट एवं 33 वर्षीय पुरुष संत कवरराम वार्ड जिला सागर निवासी शामिल है। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 665 हो  गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z




कटरा क्षेत्र में मास्क ना लगाएं व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत बुधवार को कटरा क्षेत्र में मास्क ना लगाएं व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार नगर पालिका बीना एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार को सर्वोदय चैराहे पर मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों से 8200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें