सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा
सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर बीएमसी से 14 और भोपाल से तीन मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही चार लोगों की मौत हुई।
बीमसी के मुताबिक सुल्तानगंज, शाहगढ़,दलपतपुर के अलावा सागर के भीतर बाजार, गोपालगंज,मोतीनगर, लिंक रोड, वैशालीनगर,रजाखेड़ी, काकागंज,सन्तकवरराम वार्ड ,श्रीराम नगर में मिले है। सागर जिले में कुल 572 मरीज मिले है। अभी तक 31 मरीजो की मौत हो चुकी है। चकराघाट, लाजप्तपुरा ,संतरविदास वार्ड ,काकागंज ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हुई। वही आज छह मरीज दिसचार्ज हुए।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
कलेक्टर ने बीएमसी पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी समीक्षा बैठक ली
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली । इस अवसर पर मेडिकल के डीन डॉ आर एस वर्मा श्री, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, डॉ. मनीष जैन, डॉ. सुमित रावत, डॉ एस पी सिंह सहित समस्त डॉक्टर मौजूद थे । कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की । साथ ही कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकरी ली।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें