सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की शादियां
गढ़ाकोटा से सूचना मिली की एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 13 वर्ष है उसकी शादी की जा रही है । प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ थाना गढ़ाकोटा रवाना हुई। थाना गढ़ाकोटा स्टाफ साथ लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे । उन लोगों को पहले से ही किसी ने खबर कर दी थी कि पुलिस आ रही है यह सोचकर वह सब लोग सारे घर की लाइट बंद कर एवं मंडप डाल दिया और सब लोग दरवाजे बंद कर सो गए जब हम वहां पहुंचे तो चारों तरफ अंधेरा था और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां कोई शादी हो रही है हमने दरवाजे के बाहर बैठी कुछ दो-तीन लोगों से बातचीत की और पूछा कि सब लोग कहां है तो कहने लगे सब सो गए हैं मैंने कहा यहां तो आज शादी है तो वह कहने लगे कि नहीं मैडम यहां कोई शादी नहीं हो रही है तब हमने उनसे बोला कि दरवाजे खोल दरवाजा खुलवा कर अंदर पहुंचे तो ढका हुआ था ।
पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना
डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा असर डालता है कोरोना वायरस
जैसी हमने हटाई तो वहां सारी तैयारी थी और सभी लोग सो रहे थे धीरे-धीरे बाहर आने लगे और जब हमने उनसे पूछा कि आप की बेटी की शादी है और आप सब ऐसा क्यों कर रहे हैं । वह कहने लगी कि मैडम हम लोग बाहर मजदूरी करते हैं और हमारी बेटी यहां अकेली रहती है इसलिए हमें शादी करनी है तब हमने उनसे बोला कि आपकी बेटी अभी बहुत छोटी है 13 वर्ष की और अभी उसका बाल विवाह आप नहीं कर सकते हैं। तब कहने लगे कि अगर मेरी बेटी भाग जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। या मेरी बेटी को कुछ हो गया तो आप लोग जिम्मेदार होंगे तब हमने उन्हें समझाया कि अगर आपको कोई परेशानी है तो आप हमें बताएं हम जा कर के आप की बेटी को किसी आश्रम में रखवा देंगे। जब 18 वर्ष की हो जाएगी तब आप इसे ले लेना और उसका विवाह कर देना भाई लोग कहने लगे कि नहीं मैडम हमें शादी कर लेने दो मैं बाहर रहता हूं ।मजदूरी करता हूं बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है पर जब हम उन्होंने बताया कि अगर आप विवाह करेंगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा बाल विवाह अधिनियम के तहत अपराधी होंगे । दमोह से पथरिया से आई हुई थी रात को ही रास्ते से उन लोगों ने कहीं छुपा दिया और दिया कि बरात वापस हो गई है । जब हमने उनसे पूछा कहां है जब हमने पूछा तो पता चला कि उम्र 40 वर्ष और दो बच्चों का पिता है यह उसकी दूसरी शादी है तब हमने उस परिवार को समझाया कि आप अपनी बेटी के साथ बहुत गलत कर रहे हैं अभी 13 साल की है और वह 40 वर्ष का आप तो यह बहुत ही बड़ा प्राप्त कर रहे हैं बहुत मुश्किल से दादी पिताजी और रिश्तेदारों को हम समझा पाए और बाल विवाह रोक पाए
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले
दूसरी शादी रुकी
इसी तरह दूसरी खबर थाना बहरोल के गांव से आई थी जहां भी एक नाबालिग होने जा रहा था। और हम 1:00 बजे वहां पहुंचे जहां दूसरा विवाह होने जा रहा था हमने वहां भी जाकर देखा तो बरात विदिशा जिले से आई थी और पढ़ने वाली थी हमने सभी को समझाया तो सभी लड़ने को तैयार हो गए ।और हम से बात करने लगे जब हमने उन्हें समझाया वह थोड़ी सी पुलिस वाला रवैया अपनाया। बड़ी मुश्किल से बरात पक्ष एवं विपक्ष वधू पक्ष माने और बाकी दूसरा बाल विवाह की जहां एक और नाबालिग की सूचना मिली जिसका बाल विवाह कर्रापुर में होने जा रहा था । हम रात्रि 4:00 बजे कर्रापुर पहुंचे जहां लगभग शादी शादी हो चुकी थी और भावर पढ़ रही थी हम वहां पहुंचे तो सभी लोग कहने लगे कि अब तो शादी हो गई है तब हमने कहा कि यह शादी नहीं मानी जाती है क्योंकि बच्चे अभी नाबालिक है तब वह सब लोग कहने लगे कि मैडम आधे से ज्यादा शादी हो चुकी है अब कैसे शादी बंद करें तब हम लोगों ने बताया कि अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा यहां बारात जबलपुर से आई थी तब हमने विपक्ष को समझाया बताया कि लड़की 15 वर्ष की है ।और इसके साथ आपका विवाह कानूनन अपराध है लोग मान गए और बरात वापस लेकर चले गए । पूरी रात में बाल विवाह रोके टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी ,पीसी धाकड़ चाइल्डलाइन टीम से सोनम रजक योगेश राठौर एवं सभी थानों का स्टाफ शामिल रहा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें