सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित 11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले

सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित  11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले


सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 64 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 26 वर्षीय पुरुष सिटी अस्पताल बीना, 53 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 40 वर्षीय एवं 43 वर्षीय पुरुष कैंट,  25 वर्षीय पुरुष पोददार काॅलोनी, 45 वर्षीय महिला अहमदनगर, 65 वर्षीय महिला राजनगर मकरोनिया, 48 वर्षीय पुरुष पुरव्याउ वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष विष्वास डेयरी के पास सागर, 50 वर्षीय पुरुष सिंधी काॅलानी निवासी जिला सागर निवासी शामिल है । इनमे एक नगर निगम की महिला कर्मचारी  भी शामिल है। सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 682 हो गई है। 35 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

बगैर मास्क के आने जाने वाले 227 व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही  


कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन के नियमों का पालन कराने हेतु  शुक्रवार को कलेक्टर  दीपकसिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन , नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्गो सिविल लाईन, गोपालगंज, तीनबत्ती, कटरा बाजार क्षेत्र एवं मोतीनगर क्षेत्र में बगैर मास्क के आने जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22 हजार 7 सौ रूपये की रसीद काटी गई। कल 27 हजार से अधिक रुपये वसूले थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही आप सभी के परिवारों की सुरक्षा के लिये ही की जा रही है। इसलिये सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा घर से निकलते समय मास्क लगायें व अन्य सभी लोगों को भी प्रेरित करें जिससे शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें, सभी व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अजेन्द्रनाथ, कोतवाली पुलिस ,गोपालगंज पुलिस एवं सिविल लाईन पुलिस के अधिकारी सहित यातायात पुलिस एवं राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, समस्त संबंधित टेंक्स कलेक्टर श्री संजय यादव  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive