Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज बीएमसी और भोपाल की लैब से 11 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हेरा सिंह राजपूत  ,भेसा हाई स्कूल के प्राचार्य , श्री रामनगर ,परकोटा ,सुभाषनगर ,तहसीली, गोपाल गंज, रविशंकर वार्ड,सदर और दो मरीज बण्डा में  मिले है। 
केबिनेट मंत्री के भाई हीरा सिंह  को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल ले जाया गया हैं । उन्होंने खुद ही सेम्पल कराया था। श्री राजपूत ने आने सम्पर्क में आने वाले सभी शुभचिंतको से कवारेन्टीन होने और परीक्षण कराने का आग्रह किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

सागर जिले में  मरीजो की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। आज 16 मरीज डिस्चार्ज हुए है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 423 हो गई है। वही अभी तक 33 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive