Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पन्ना : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

पन्ना  : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

★9 पार्टनर मजदूर एक साथ लगाए थे निजी क्षेत्र में हीरे की खदान, करीब 50 लाख कीमत 

पन्ना।पन्ना जिले में फिर  एक 10.69  कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म  वाला  हीरा धाम मोहल्ला पन्ना निवासी अनंदीलाल कुशवाहा व उसके साथियों को मिला है। अपने साथियों के साथ मजदूर अनंदीलाल रानीपुर स्थित खदान मे पिछले छह  माह से हीरा खोज रहा था। मंगलवार को जब उसे कंकड़ पत्थरों के बीच 10.69 कैरेट वजन का चमकदार बड़ा हीरा मिला तो वह खुशी से झूम उठा। अनंदीलाल और उसके साथियों ने नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इस बेशकीमती हीरा को जमा करा दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह


हीरा पारखियों द्वारा 10.69 कैरेट के इस  हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये प्रति कैरेट से अधिक आंकी है, इस लिहाज से हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा जमा करने के बाद अनंदीलाल और उसके साथियों ने कहा कि हीरा के रूप में उन्हें धरती माता का आशीर्वाद मिला है। हीरा अधिकारी आर. के. पाण्डेय ने बताया कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है, जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है।  अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दे दी जायेगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com