Editor: Vinod Arya | 94244 37885

News

प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के कियान्वयन हेतु ,बजिला स्तरीय समिति गठित




सागर 16 जून 2020/ मध्यप्रदेष शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मन्त्रालय भोपाल, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपालएवं प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेष शासन द्वारा आयोजित वीसी 4 मई 2020 द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना को कियान्वयन किये जाने हेतु प्रसारित दिशा-निर्देशों के तहत योजना अंतर्गत

 जिले के सम्मिलित 16 ग्रामों  धुरेटा, बरोदियागुसाई. पटकुई, पथरियावमन, जेरूवा, मोचल, नेगुंवा, शब्दा, भुगावली, जेरूवा, परपुरा, रूसल्ला, सूरजपुरा, संजरा, कन्नीखेडी, शोभापुर  के समुचित विकास हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
समिति में कलेक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर, आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, जिला आपूर्ति नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, प्रबंधक बी.एस.एन.एल, शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया अग्रणी बैंक को सदस्य एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सागर को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। उक्त गठित समिति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी करेगी तथा समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा।          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive