Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज


सागर।  जिले के किसानों को उनकी उपज चने का वाजिब दाम दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जा रही है। कलेक् दीपक सिंह ने खरीदी के कार्य अनियमितता करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाष्त नही की जायेगी।चना खरीदी केन्द्र खमरिया रहली मण्डी परिसर में अनियमितता की षिकायतें मिलने पर कलेक्टर  सिंह द्वारा इसकी डीआरसीएस द्वारा जांच कराई गई। जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रषासक एवं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री चन्द्रषेखर झा द्वारा रहली थाने में तीन के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इनमें खरीदी केन्द्र प्रभारी खमरिया, श्री संजय पाण्डेय, सर्वेयर उपार्जन केन्द्र खमरिया, श्री अजय तामोले और कम्प्यूटर आपरेटर उपार्जन केन्द्र खमरिया श्री कृष्ण कुमार पटेल शामिल हैं।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जांच के दौरान चना उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत नही किया गया। जो कि  प्रथम दृष्टया खरीदी कार्य में अनियमितता को प्रकट करता है। इसी प्रकार खरीदी पंजी प्रस्तुत नही की गई और अन्य अनियमितता भी सामने आई हैं। खरीदा गया चना मानक स्तर का नही था।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive