सेवा अभियान में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी सेवादल ने
सागर। कांग्रेस सेवादल ने अपने सेवा अभियान के 82 वें दिन देश के लिये शहादत देने वाले 20 वीर जवानों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रृदांजलि दी और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने चीन को सबक सिखाने के लिये भारत सरकार से अपील की ।तत्पश्चात् संतरविदास वार्ड और राजीवनगर वार्ड के नेत्रहीन,लाचार और मजदूर 17 परिवारों को राशन वितरित किया गया, राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट- आदि सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुये वितरित किया गया।
पढ़े : स्कूल शुरू करने के संबंध में आमजन से मांगे सुझाव शिक्षा विभाग ने
पढ़े : खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
इन परिवारों को स्वच्छता-साफ सफाई और जागरूकता आदि सावधानियो के साथ इन परिवारों को रहने के लिये जागृत किया। आज इन परिवारों मे एक ऐसा महिला भी थी जो लाकडाउन के पहले गंजबासोदा से रोजगार के सिलसिले मे सागर आयी थी फिर यही फंस कर रह गयी,इस महिला की सहायता भी सेवादल ने की। 82 वें दिन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,आर्यन,आदर्श, प्रवीण यादव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में साथ थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें