Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ 
 
 सागर ।कांग्रेस सेवादल सेवा अभियान  आज विश्व नशा मुक्ति दिवस और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव जी का पुण्य स्मरण किया। 
आज सेवादल ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान 15 परिवारों की राशन वितरण मदद की,तत्पश्चात सभी परिवारों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने के लिये शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आह्वान किया,किसान नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.सुभाष यादव जी की पुण्य तिथि पर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। 

पढ़े : सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करते हुये आज सेवादल के सेवा अभियान को 91 दिन पूर्ण हो गये है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद यादव,अजय बल्लू ठाकुर आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com