बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल

बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल

सागर। एमपी में उप चुनाव  को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज प्रदेश में रायसेन और सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर घर घर सम्पर्क अभियान के तहत आज दौरा था । लेकिन  सागर  के दौरे पर पानी फिर गया।  तेज आंधी के साथ हुई जोरदार हुए बारिश से पंडाल उखड़ गया। एक स्कूल के पास बने कार्यक्रम  स्थल  में चारो तरफ पानी भर गई। वही पास में बने  हेलीपेड  के भी यही हाल थे। स्कूल परिसर के भीतर भी बना पंडाल उड़ गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

इसके चलते सीएम का कार्यक्रम कैंसिल  हो गया।  सुरखी में उपचुनाव की दृष्टि से यह आयोजन महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसके बहाने उपचुनाव  में भाजपा की बड़ी शुरआत  होनी थी। हेलीपेड और सभास्थल के हालातों को देखने के बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने इसकी सूचना दी। कलेक्टर के मुताबिक बारिश के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कैंसिल हुआ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें