Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का गरीबो को सहयोग और मदद लगातार जारी

सेवादल का गरीबो को सहयोग और मदद लगातार जारी


सागर। कोरोना के ताडंव से जारी आर्थिक महामंदी में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के अंतर्गत राशन वितरण के आज 71 दिन पूरे हुये। लगातार 71 दिन से जारी राशन वितरण के दौरान कांग्रेस सेवादल ने भगतसिंह वार्ड और संतरविदास वार्ड के 12 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन,जिसमें एक सप्ताह के भरण-पोषण के आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि, वितरित किया गया और साथ उन जरूरी सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया जो कोरोना से बचने जरूरी है।

पढ़े : तिलकगंज सब्जी मंडी शुरू कराने प्रशासन  को  सौंपा ज्ञापन

तत्पश्चात् मंदसौर में हुये गोलीकांड में शहीद हुये किसानों की आत्मा की शांति और शहीद किसान परिवारों को न्याय के लिये मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। आज कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ सहयोगी के रूप में नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत, शैलेन्द्र नामदेव,मोन्टी साहू,मनु सोनी आदि सेवादल सदस्य साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive