लोक अभियोजन की मीडिया सेल की समीक्षा ,प्रदेश में रहा शाजापुर जिला प्रथम

लोक अभियोजन की मीडिया सेल की समीक्षा ,प्रदेश में रहा शाजापुर जिला प्रथम

शाजापुर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग की मीडिया सेल के कार्यों की  प्रदेश स्तरीय  समीक्षा बैठक को  मध्यप्रदेश लोक अभियोजन विभाग के प्रमुख  संचालक पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक भोपाल  द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  ली गई। उक्त समीक्षा बैठक का सफल आयोजन मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग की राज्य प्रमुख जनसंपर्क  अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा किया गया। 

पढ़े : सागर  के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही,
मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ  सख्त कार्यवाही के निर्देश

उज्जैन संभाग का श्रेष्ठतम प्रतिनिधित्व सुश्री सीमा शर्मा संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा किया गया। समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों से  प्रकाशन हेतु जारी प्रेस नोट एवं प्रिंट मीडिया-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित समाचार  की संख्यात्मक समीक्षा भी की गई जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में शाजापुर जिला मीडिया सेल का प्रथम स्थान रहा और  उज्जैन संभाग प्रदेश में शीर्ष पर रहा। 

जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर द्वारा किये जा रहे निरंतर उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए संचालक  श्री पुरुषोत्तम शर्मा  महानिदेशक भोपाल के द्वारा सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर को एक अधिक स्टोरेज क्षमता वाला एंड्राइड फोन विभाग की और से प्रदत्त किए जाने की अनुशंसा की गई, साथ ही न्यूज़ प्रकाशन में सहयोग करने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी पत्रकारगण को प्रशंसा प्रमाण पत्र लोक अभियोजन विभाग मध्यप्रदेश की ओर से सम्मान स्वरूप प्रदत्त किए जाने की योजना भी बनाए जाने हेतु निर्देश प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी को दिए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



मीडिया में उत्कृष्ठ कार्यो हेतु प्रदेश के सभी मिडिया प्रभारियो को सुझाव दिए जाने हेतु सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर जिला मिडिया प्रभारी को श्रीमती मोसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी  द्वारा संबोधन हेतु निर्देशित करने पर श्री सचिन रायकवार द्वारा सभी जिलों के मीडिया प्रभारीयों को उपयोगी सुझाव देते हुए प्रेस नोट समय पर त्वरित जारी किये जाने सहित सुझाव दिए गये। श्री सचिन रायकवार द्वारा  अनुरोध किया गया कि,  मीडिया की लोकप्रियता को दृष्टिगत रखते हुए न्यूज़ प्रकाशन हेतु प्रदेश स्तर से सभी जिला मिडिया प्रभारियों को मिडिया संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जावें ताकि प्रकाशन अधिक से अधिक हो सकें।
 इसके साथ ही कई मांगों व सुझावों को समीक्षा बैठक में  संचालक  द्वारा स्वीकार कर उनके संबंध में दिशा निर्देश जारी करने के भी निर्देश दिए गए। समस्त अभियोजन अधिकारियों और उनके परिवार को  संचालक द्वारा कोविड-19 में सुरक्षा के साथ कार्य और परिवार सहित स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। समीक्षा बैठक में जिला शाजापुर से जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ , सहायक  मीडिया प्रभारी श्री रमेश सोलंकी अति.डीपीओ तथा  उनिल धाकड़ सहायक ग्रेड तीन  उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें