स्व.उमा शंकर धगट- जन्म शताब्दि पर जिला चिकित्सालय, दमोह को आईसीयू मॉनिटर भेंट
दमोह। शहर के विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मंत्री पंडित प्रेमशंकर धगट के ज्येष्ठ पुत्र स्व. उमा शंकर धगट की जन्म शताब्दि के अवसर पर उनके परिवार जनों की ओर से जिला चिकित्सालय, दमोह को चार आईसीयू मॉनीटर जिला चिकित्सालय, दमोह को भेंट किए गए । कोरोना संकट काल में धगट परिवार के द्वारा समयोचित किए गए इस सेवा दान की समाज के विभिन्न वर्गों और चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा सराहना की गई है ।
कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर ,प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत
पढ़े : सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव
पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के कर कमलों द्वारा उक्त मॉनीटर जिला स्व. प्रेमशंकर धगट स्मारक चिकित्सालय,दमोह को सौंपे गए । स्व. उमा शंकर धगट का जन्म 14 जून 1920 को दमोह में हुआ । उन्होंने प्राथमिक शिक्षा दमोह में ली । उन्होंने नागपुर विश्व विध्यालय से बैचलर ऑफ साइंस और जबलपुर विश्व विध्यालय से विधि स्नातक किया । वे हॉकी और टेबिल टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी और स्कूल कॉलेज की टीमों के कप्तान रहे । उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेष में अनेक जिलों अनेक उत्कृष्ठ कार्य किए । 1978 में राज्य प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए स्व. उमा शंकर धगट जी का निधन 23 जनवरी 1999 को दमोह में हुआ ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें