पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने  की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

सागर ।  भारतीय सीमा पर  देश के शहीद सैनिकों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनों ने म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री   सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसजनों के द्वारा शारीरिक दूरी एवं कोविड-19 नियमों का पालन किया गया। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से देश पहले ही जूझ रहा था और अब पड़ोसी देश की हिंसक घटनाओं से देश की जनता में आक्रोश है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी जैसे अदम्य साहस कि देश को जरूरत है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व एल्डरमैन आर. आर. पारासर,कलु पटैल, राजू डिस्क,सतेंद्र दुबे, अक्षय दुबे, कमल जैन,नवीन वर्मा,सुरेन्द्र करोसिया,मुल्ले चौधरी,संजय रोहिदास,पवन नायक आदि कांग्रेसजनों ने देश के  शहीद  सैनिकों को  श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री से पड़ोसी देशों की हिंसक गतिविधियों पर मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। 

पढ़े : सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

कार्यक्रम में अम्बुज चौहान,संदीप चौधरी, अंकित नहरिया, विशाल नहरिया, सुनील चौधरी,धीरज खरे, राजा बुन्देला, प्रेम अहिरवार,सुभाष चौधरी ,महेश बिल्डिंग  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें