आध्यात्मिक माहौल में सेवादल का सेवा अभियान जारी
सागर ।रथयात्रा के दिन बडे बाजार मे आध्यात्मिक माहौल में अपने अभियान के 88 वें दिन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये ।
सागर ।रथयात्रा के दिन बडे बाजार मे आध्यात्मिक माहौल में अपने अभियान के 88 वें दिन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये ।
तत्श्चात् शहर सेवादल ने बामनखेडी,भगतसिंह वार्ड और संतरविदास वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।
राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे।
पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग
पढ़े: MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त
सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,अंकुर यादव ,आर्यन,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें