Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक हटी

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक  हटी

@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज )। सागर सम्भाग के कमिश्नर जे के जैन द्वारा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के चार डॉक्टर्स  के वेतन आहरण को लेकर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। कल शुक्रवार को कमिश्नर ने बीएमसी की निरीक्षण जांच रिपोर्ट के बाद   बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी थी।
इसके साथ सैम्पलों की देरी को लेकर डीन डॉ आर एस वर्मा और डॉ सुमित रावत से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद आज डॉक्टर्स ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कल काली पट्टी  बांधकर डॉक्टर्स आंदोलन  करेंगे। 

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत,
एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

इसी बीच आज एक नए आदेश के तहत  बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के वेतन आहरण पर लगी रोक को हटा दिया गया है।  प्रशासकीय अधिकारी, वित्त बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविधालय सागर ने ये आदेश जारी किए। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com