Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर

सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर


सागर। सागर के  कोविड हॉस्पिटल बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में एक महिला की कोरोना पाजिटिव से हुई मौत के बाद महिला के परिजनों ने सोने चांदी के जेवर वापिस करने की मांग की है। परिजनों को आशंका है कि  जेवर गायब कर दिये गए है। परिजनों ने बीएमसी के डीन और कलेक्टर को इस आशय का  आवेदन दिया है। 
आवेदन के मुताबिक सदर निवासी सुशीला बाई केशरवानी की कोरोना से 27 मई को मौत हो गई थी। अतिंम संस्कार के समय परिजनों ने   मुह देखने और सोने चांदी के जेवर निकालने की बात कही। उस समय प्रबंधन और मौजूद लोगोने थ्री लेयर पीपीई किट को खोलने से इनकार कर दिया।

पढ़े : सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के  प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी*

इसके बाद एक जून को  जब खारी उठाने परिजन शमाशान घाट गए तो उसमे जेवर नही  मिले। परिजनों को आशंका है कि पीपीई किट में मृतक का शव पैक करने के पहले ही जेवर निकाल लिए गए। शिकायत कर्ता अनमोल पितां राज कपूर केशरवानी  के अनुसार सोने की चेन,नाक की नथनी और पायल उसकी दादी पहने हुए थी।अनमोल केशरवानी ने डीन को एक आवेदन जेवर वापिस दिलाने सम्बन्धी दिया है। इसकी प्रतिलिपी कलेक्टर को भेजी है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive