सुरखी उपचुनाव व संगठन को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

सुरखी उपचुनाव व संगठन को  लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

★मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने युवाओं के सपने बेचने का किया सौदा : शेष नारायण ओझा

सागर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन के प्रभारी  शेष नारायण ओझा व राष्ट्रीय सचिव  अंकित डेढ़ा दो दिवसीय दौरे पर सागर आए। जहां सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में युवा कांग्रेस की बैठक लेकर जिला मुख्यालय पहुँचे।  श्री शेष नारायण ओझा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष  नरेश जैन के निवास पर पहुंचकर आगामी सुरखी विधानसभा के उपचुनाव तथा युवा कांग्रेस संगठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

सागर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व भोपाल जोन के प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय मोंटी यादव, अशरफ खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी अंकेश हजारी, आशीष चौबे,विधानसभा अध्यक्ष   अंकित जैन व दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, समन्वयक संदीप चौधरी आदि प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में युवा कांग्रेस संगठन की मैदानी स्तर पर मजबूती तथा आगामी सुरखी  विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एक कार्य योजना के तहत काम करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा कांग्रेस की राजनीति से उठकर मंत्री स्तर तक पहुंचे श्री राजपूत ने अपनी मातृ संस्था से धोखा कर सुरखी क्षेत्र के युवा, नौजवानों के सपनों का  सौदा करने का काम किया है इसका प्रतिशोध युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आगामी उपचुनाव में लेगा। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में  युद्ध स्तर के तहत जुट कर बूथ स्तर तक काम करने का आव्हान किया। 

पढ़े : उपचुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव :भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री

बैठक उपरान्त युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव द्वय ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की चर्चा के दौरान मुख्यरूप से कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, उत्तम राव तायड़े,युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव अबरार सौदागर, एन. एस. यू.आई के पूर्व अध्यक्ष मार्शल खान,राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पराशर,अक्षय दुबे, राहुल खरे,शुभम जैन जैसीनगर, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, धीरज खरे, अमन यादव,संजय रोहितास, रीतेश रोहित,अभिनव चौहान,जैद खान,सत्यम चतुर्वेदी, विकास तिवारी,सुभाष यादव, सुभम सोनी, विशाल नहारिया, सहजाद निहारिया, बंटी कोरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार,आदि मौजूद थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें