Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे



कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे


सागर। सेवा अभियान के 76 वें दिन कांग्रेस सेवादल ने पंतनगर,छोटा करीला और बामनखेडी के जरूरतमंद 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी दुख तकलीफ को थोडा कम करने का एक सार्थक प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाज़ार खुला है, कोरोना का संकट टला नही है। होशियारी से रहें, क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। अब आदत डाल लें इसके साथ सावधानी से जीने की। बाज़ार से लौटे तो सेनेटाइज होकर ही घर में प्रवेश करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

घर में बच्चे और बुजुर्ग मौजूद है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनका विशेष ध्यान रखे और सेवादल का सेवा अभियान जारी रखने का आश्वासन देकर सबको नैतिक जिम्मेदारी निभाने प्रेरित भी किया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश, आर्यन, पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत, अंकुर यादव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप मे साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive