Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: डीजल टैंकर और कार की टक्कर , तीन की मौत

सागर: डीजल टैंकर और  कार  की टक्कर , तीन की मौत 

सागर।  मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा थाना अंतर्गत सागर रोड पर तेज व लापरवाही पूर्वक डीजल टैंकर चलाकर कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगो की मौत हो गई है । थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह डीजल टैंकर के चालक  ने रेस्ट हाऊस के समीप कार क्रमांक एमएच 05-05 9414 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । 

पढ़े : भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा उप चुनाव में जुटकर कार्य करें:- गोपाल भार्गव पूर्व नेता प्रतिपक्ष

जिससे उसमें सवार जितेंद्र उर्फ बबलू पिता राम शिरोमणि शुक्ला उम्र 40 साल,सुनील उर्फ लवलेश पिता दयाशंकर तिवारी उम्र 36 साल,प्रमोद पिता राम भजन शुक्ला उम्र 35 सालतीनों निवासी ग्राम परानीपुर तहसील मैझा इलाहाबाद की मौत हो गई है । डीजल टैंकर का चालक भाग गया है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive