युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
सागर । केंद्र की मोदी सरकार में पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान कांग्रेसजनों ने साइकिलों से पैदल निकालकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। सागर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोंटी यादव, अशरफ खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्थानीय कालीचरण चौराहे से सिविल लाईन चौराहे तक साइकिलो के साथ पैदल निकालकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां और ढ़ोल धमाको के साथ जमकर नारेवाजी करते हुए डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की पुरजोर माँग की।
पढ़े : सागर : 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 365 हुई
भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर किए गए इस प्रभावी विरोध प्रदर्शन में म.प्र.कांग्रेस के सचिव द्वय सुरेन्द्र चौबे, अमित रामजी दुबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकेश हजारी, म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष चौबे, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष द्वय अंकित जैन,दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आई. सेल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, समन्वयक संदीप चौधरी,चेतन्य पांडेय,राहुल चौबे, अक्षय दुबे आदि ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बड़े हुए दाम वापस लेने की मांग की।
पढ़े : बीना में ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रियंकर तिवारी,अजय शर्मा, अमन यादव,शुभम जैन,रूपम उमाहिया,वीरेंद्र चौधरी, सुरेन्द करोसिया, अबरार सौदागर,अभिनव चौहान, सुयश पांडेय, रोहित वर्मा, धीरज खरे, गोपाल तिवारी, दिनेश गौर, अजीत सिंह, मयंक तिवारी, आलोक जैन, आलिख नाहर, आमिर कुरैशी, नैतिक चौधरी, समीर मकरानी,रितेश रोहित, ऋषिकेश भट्ट, देशराज यादव, सोहेब कुरैशी,राजा बुन्देला, सलमान खान, अम्बुज चौहान, निशांत आठ्या, सुभम सोनी, शहबाज खान, नस्सू खान, शुभम् पटेल, दीपू शर्मा, हर्ष सेन, अनुज यादव, अमित यादव ,मोहन अहिरवार,सरफराज पठान, अफजल खान,अमित कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेसजन मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें