Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

सागर। विश्व पर्यावरण दिवस पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप  अर्हम की महिला विंग ने किया वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन सोशल ग्रूप अर्हम की महिला विंग ने "नारी शक्ति का योगदान पर्यावरण सुधार में" प्रोजेक्ट के तहत लाक्डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रकृति को सजाने में एक और कड़ी जोड़ी ।

सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के  प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी
 इस आयोजन की सूत्रधार श्रीमती रचनाअंशुल चंदेरिया  ने बताया कि ग्रूप की बहनो ने तुलसी, मीठी नीम, ऐलोवेरा, अजवाइन, पुदीना, आदि औषधीय पौधे रोपकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस आयोजन में श्रीमती सोनिका जैन, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती नेहा जैन,श्रीमती रचना चंदेरिया, श्रीमती स्वाति सिंघई, श्रीमती सोनल सिंघई, श्रीमती शोभना जैन, श्रीमती निवेदिता जैन , श्रीमती रुचि जैन, श्रीमती निधि जैन,श्रीमती रिमि जैन, श्रीमती रितु जैन, श्रीमती रोली जैन सहित सभी बहनो ने पौधे लगाए। ऐवम प्रकृति को हराभरा रखने का संकल्प लिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive