Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

सागर। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम निर्यापक मुनिश्री समयसागर जी महाराज का मंगल विहार मकरोनिया से जैन तीर्थक्षेत्र बीनाबारह (देवरी) की ओर चल रहा है।मुनीसेवा समिति के मनोज जैन लालो ने बताया रविवार सुबह जब मुनि संघ का बिहार फोरलेन बम्होरी चौराहा के पास पहुचे वहां एक गाय वाहन की टक्कर से अचेत अवस्था मे पडी हुई थी ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

करुणा के सागर समयसागर जी महाराज ने उसे णमोकार मंत्र सुनाया, कुछ ही पलों में गाय में चेतना आ गयी,वह पैरो को चलाने लगी।तुरंत ही मुनि सेवा समिति के मुकेश जैन ढाना ने गौरझामर स्थित गौशाला को फ़ोन किया गया वहा से गायो की सेवार्थ करूणा रथ आकर गाय को गौशाला ले जाकर उसका उपचार शुरू किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com