Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ

सागर: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि  यज्ञ 

सागर । आपदा के दौर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाने के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अषाढ़ माह के मंगलवार को तीनबत्ती स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित किया। इस यज्ञ के द्वारा सरकार को जनहित में काम करने की सद्बुद्धि देने तथा कोरोना संक्रमण से देश को मुक्ति की प्रार्थना की गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

पढ़े : सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही,कमिश्नर ने की समीक्षा


कांग्रेस द्वारा आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के साथ ही देश को कोरोना मुक्त करने के लिए आहुतियां डालकर प्रार्थना की गई। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का सामूहिक गायन कर भी सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।
इस मौके पर  कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ,पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे  मुन्ना चौबे , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता, प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,राजेन्द्र चौबे, शरद पुरोहित, फ़िरदौस कुरेशी व ओंकार साहू ,दीनदयाल तिवारी अशोक जैन ,अतुल नेमा महेश जाटव ,भैयन पटेल राजाराम सरवैया मनोज पवार चैतन्य पांडे ताहिर खान कल्लू पटेल गोवर्धन रैकवार राकेश राय ओमप्रकाश पांडे अभिलाष जैन जितेंद्र रोहण बिल्ली रजक अभिषेक पाठक मानसिंह चौधरी हरिश्चंद्र सोनवार आदिल राईन ज़मील गब्बर पठान रूपेश जडिया मिथुन घारू कैलाश पवार विनोद घारू फहीम अंसारी वीरेंद्र राजे दुलीचंद सकवार शुभम उपाध्याय अशोक अहिरवार मुकेश खटीक अकरम खान श्रीदास रैकवार मनोज चौहान बलराम रैकवार आदि ने दामों में वृद्धि को तत्काल वापिस लेने की मांग सरकार से करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां दी।                     
                    

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive