Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा 

सागर ।दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज 80 वें दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें केशवगंज, लक्ष्मीपुरा और अंबेडकर वार्ड के 20 जरूरतमंद परिवारों को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया गया। आज राशन वितरण के दौरान ही एड. गिरीश स्वामी सेवादल की निस्वार्थ भावना से प्रभावित हुये और तत्काल ही उन्होने एक दिन के राशन का उनकी तरफ से वितरण की आर्थिक मदद सेवादल को की। 
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण करता आ रहा है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।


बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल*


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive