Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव

पूर्व सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव


सागर । पूर्व सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक श्री हुकुम चंद साहू  की मौत हो गई।  
मकरोनिया रोड स्थित होटल के पास ही उनका आवास था। पास में बने कुए में उनका शव मिला। घटना की खबर लगते ही मकरोनिया  थाना पलिस पहुची। उनका शव निकालकर पोस्टमार्टम हेतु  भेजा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके से कुए के पास उनकी चप्पल रखी मिली। श्री साहू मिलनसार व्यक्ति थे। वे रजाखेड़ी ग्राम  पंचायत के  सरपंच रहे है।
इस दौरान उन्होंने जल संकट के समय  क्षेत्र और आसपास के लोगो को निजी बोर से पानी मुहैया कराए था। समाज सेवा में हमेशा सक्रिय थे। 
 वे युवा भाजपा  नेता राहुल साहू के पिता थे। उनके  निधन पर अनेक लोगो ने गहरा दुख व्यक्त किया है। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive